रील बनाने के दौरान सर्पदंश से शिक्षक की मौत, 12 सेकंड का वीडियो आया सामने

शिवहर। बिहार के शिवहर जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी गांव में विषैले सांप को पकड़कर उसके साथ रील बनाना एक शिक्षक की जान ले बैठा। सर्पदंश से शिक्षक की मौत हो गई, जबकि घटना का 12 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान नवल किशोर सिंह (51) के रूप में हुई है। वे बराही जगदीश पुनर्वास गांव के निवासी थे और मध्य विद्यालय बराही जगदीश बालक में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और शिक्षा जगत में शोक की लहर है।

‘सर्प मित्र’ के नाम से थे प्रसिद्ध

स्थानीय लोगों के अनुसार नवल किशोर सिंह सांप पकड़ने में दक्ष थे और जिले में ‘सर्प मित्र’ के रूप में जाने जाते थे। ग्रामीण इलाकों में कहीं भी विषैला सांप निकलने की सूचना मिलती थी तो लोग उन्हें बुलाते थे। वे बिना किसी शुल्क के सांप को सुरक्षित पकड़कर बाहर निकाल देते थे।

सांप के साथ करतब दिखाते समय हादसा

बसंतपट्टी गांव के एक घर में विषैले नाग निकलने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने नाग को पकड़ लिया, लेकिन इसी दौरान सांप के साथ करतब दिखाने लगे। वहां मौजूद कुछ युवक इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर रील रिकॉर्ड कर रहे थे। इसी बीच अचानक नाग ने शिक्षक को डस लिया।

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

सर्पदंश के बाद भी शिक्षक ने कुछ समय तक खुद को संभाले रखा और सांप को ठिकाने लगाया, लेकिन कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम

नवल किशोर सिंह वर्ष 2005 में नियोजित शिक्षक के रूप में सेवा में आए थे और बाद में उन्हें विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिला था। उनके परिवार में पत्नी, तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

रील संस्कृति पर सवाल

यह हादसा एक बार फिर सोशल मीडिया रील्स और जोखिम भरे प्रदर्शन के खतरों को उजागर करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना समाज के लिए चेतावनी है कि किसी भी तरह की प्रसिद्धि या वीडियो जीवन से बढ़कर नहीं हो सकती।


 

  • Related Posts

    भागलपुर के बबरगंज से लापता दो छात्राएं: 8 दिन बाद भी सुराग नहीं, एसआईटी गठित, सहेली पर शक गहराया

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर लगेगी रोक, हर प्रखंड में खुलेंगे आदर्श विद्यालय और डिग्री कॉलेज: नीतीश कुमार

    Share Add as a preferred…

    Continue reading