हथियार के बल पर शिक्षक दंपति को डराया

बिहार के नवादा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एक टीचर के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। यहां डकैतों ने पहले शिक्षक दंपति को हथियार के बल पर बंधक को डराया और उसके बाद बेटे के कमरे से जेवरात और नगदी उड़ा ले गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।

जानकारी के अनुसार, नवादा में बेखौफ चोरों ने उत्पात मचाया है। जहां बीती रात 6 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश डकैतों ने एक शिक्षक के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने शिक्षक के घर से 10 भर सोना सहित 50 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। यह मामला शहर के चौधरी नगर मोहल्ले का है। जहां शिक्षक अनिल कुमार के घर में बीती रात 6 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। जहां हथियार से लैस बदमाशों ने घर के मुख्य दरवाजे के तरफ से घर में प्रवेश कर डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि शिक्षक का मकान इस वक्त निर्माणाधीन था और नए तरीके से घर को बनाया जा रहा था। जिस कारण उनका मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने घर में प्रवेश कर हथियार के बल पर पहले पति-पत्नी को उठाया और बाद में बेटे के रूम में रहे अलमीरा से 10 भर सोना और 50000 नगद की लूट कर ली।

उधर, इस घटना के बाद अपराधी आसानी से वहां से निकलते बने। घटना की जानकारी सुबह होने पर उन्होंने आज पड़ोस के लोगों को दी और बाद में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जरूरी अनुसार अनुसंधान कर रही है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    माननीय उपमुख्य (गृह) मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस मुख्यालय में की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

    Share पटना, 05 दिसंबर 2025 सरदार पटेल भवन सह पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को राज्य के माननीय उपमुख्य (गृह) मंत्री श्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था…

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…