WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240719 141223656 jpg

फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तीशा का बेहद छोटी उम्र में निधन हो गया है। तीशा ने 20 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। हर कोई तीशा के लिए दुआ कर रहा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।

जर्मनी में चल रहा था इलाज

बता दें कि तीशा कैंसर से जूझ रही थीं और उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन तीशा को जब मुंबई में आराम नहीं हुआ तो उन्हें इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया था, लेकिन बीते दिन जर्मनी में ही कृष्ण कुमार की बेटी तीशा ने आखिरी सांस ली। इतनी छोटी उम्र में तीशा के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।

टी-सीरीज के प्रवक्ता ने दी जानकारी

बता दें कि तीशा के निधन की खबर टी-सीरीज के प्रवक्ता ने साझा की है। जी हां, एक ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर करते हुए उन्होंनेकहा कि कृष्ण कुमार की बेटी तीशा कुमार, जो लंबे टाइम से कैंसर की लड़ाई लड़ रही थी बीते दिन उनका निधन हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि ये टाइम पूरी फैमिली के लिए बहुत कठिन है और इसलिए हम आपसे फैमिली की प्राइवेसी के सम्मान की अपेक्षा करते हैं। ना सिर्फ परिवार बल्कि तीशा के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में दुख की लहर है।

फिल्मों में किया काम

कृष्ण कुमार की बात करें तो वो म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के दिवंगत फाउंडर और फिल्ममेकर गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं। बता दें कि 90 के दशक में कृष्ण कुमार ने भी फिल्मों में जलवा दिखाया था। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। कई बार फिल्मों में जी-जान लगाने के बाद भी जब कृष्ण कुमार को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने इससे दूरी बना ली। अगर अभी की बात करें तो फिलहाल कृष्ण टी सीरीज कंपनी के को-ऑनर हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें