सभी सरकारी इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शनए उनके विचारों और देश के युवाओं के विकास में उनके योगदान से अवगत कराया गया। विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वाद- विवाद प्रतियोगिताए निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को प्रेरित करनाए उनके व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देनाए उनमें राष्ट्रीय एकता एवं समाज सेवा की भावना जागृत करना तथा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरित होकर अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।