
भागलपुर, 04 जुलाई 2025: लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी टोला में एक 18 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी अरुण चौधरी के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि मुकेश बिजली का काम करता था और हाल ही में एक निजी कंपनी के लिए कार्यरत था। मृतक की मां मंजू देवी के अनुसार, वह गुरुवार शाम घर से यह कहकर निकला था कि वह बाहर घूमने जा रहा है, लेकिन कुछ समय बाद उसका शव घर के बाहर पड़ा मिला।
शव पर चोट के कई निशान
परिजनों के अनुसार, मुकेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, वहीं शव के दोनों पैरों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। शरीर पर भी मारपीट के संकेत मिले हैं। मोहल्ले के लोगों ने ही घटना की सूचना परिजनों को दी।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतक को शराब पीने की आदत थी और वह शराब की डिलीवरी का कार्य भी करता था। घटना से पहले भी उसने शराब का सेवन किया था। आशंका जताई जा रही है कि किसी विवाद में उसे निशाना बनाया गया हो सकता है।
पुलिस और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी शुभांक मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। फिलहाल युवक की मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है और पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी हुई है।