IMG 20250704 WA0013
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 04 जुलाई 2025: सुल्तानगंज थाना परिसर में आगामी 7 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने की। इसमें पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए।

बैठक में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने उपस्थित लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जुलूस नियमों का पालन करते हुए और समाजिक समरसता बनाए रखते हुए निकाला जाए। उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सुरक्षा व्यवस्था के सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

बैठक में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

बैठक में एसआई प्रणव कुमार, संजय कुमार, वार्ड पार्षद संजय चौधरी, नवीन कुमार, बन्नी, पंकज यादव, राजद नेता कैलाश प्रसाद यादव, अफरोज आलम, मोहम्मद मेराज, जदयू नेत्री प्रेम प्रभा सिन्हा, रानी झा, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, कांग्रेस नेता विनय शर्मा तथा मुस्लिम समुदाय से मो. शेराज सहित कई हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।

बैठक का उद्देश्य था कि क्षेत्र में आपसी भाईचारे के साथ पर्व संपन्न हो, ताकि किसी भी प्रकार की अशांति या अफवाह से बचा जा सके। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व पर कड़ी नजर रखी जाएगी और कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।