सुल्तानगंज (भागलपुर) । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के दौरान शुक्रवार को भारी हंगामा और मारपीट के कारण निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। यह घटना कुमैठा पंचायत के दीनदयालपुर किसान भवन में हुई, जहां बैठक आयोजित की गई थी।
दो गुटों में बंटे कार्यकर्ता, कुर्सी फेंक कर की गई मारपीट
सूत्रों के अनुसार, वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव समेत 11 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही वर्तमान अध्यक्ष और एक अन्य प्रबल दावेदार के समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे हाथापाई और कुर्सीबाज़ी में तब्दील हो गई।
कागजों की छीना-झपटी, कुर्सियों की उछाल, और आपसी मारपीट से माहौल तनावपूर्ण हो गया। बैठक कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। कार्यकर्ताओं की इस हरकत ने चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर दिया।
आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
वर्तमान अध्यक्ष कैलाश यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण तरीके से संचालित किया जा रहा था, जिसका उनके समर्थकों ने विरोध किया। वहीं प्रबल दावेदार ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव नियमों के तहत हो रहा था, लेकिन कैलाश यादव के पास बहुमत का समर्थन नहीं था, फिर भी वे जबरन अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहते थे।
अधिकारियों के अलग-अलग बयान
चुनाव प्रवेक्षक एवं राजद जिला उपाध्यक्ष रोहित यादव ने पुष्टि की कि हंगामे के कारण शुक्रवार का चुनाव स्थगित कर दिया गया है और जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी।
हालांकि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी धनेश्वर मंडल ने घटना से इनकार किया और कहा कि प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।
पार्टी की छवि को झटका
इस तरह की अराजकता से पार्टी की आंतरिक अनुशासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक इस अव्यवस्था को लेकर नाराज हैं और पारदर्शी चुनाव की मांग कर रहे हैं।