Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

केस से पूर्व मुखिया का नाम हटाने पर दारोगा सस्पेंड

ByKumar Aditya

मार्च 5, 2025
police suspend scaled

पूर्णिया। गांजा तस्करी के आरोपी पर मेहरबानी अररिया जिले के एक एसआई को भारी पड़ी। गांजा तस्करी में मुखिया का नाम हटाने के मामले में डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने नरपतगंज (बसमतिया) थाना के एसआई अरविन्द कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में अररिया पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया है।

मुंगेर लांडे ने रन फॉर सेल्फ अभियान को दिखाई झंडी जमालपुर। बिहार में आईजी के पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने मंगलवार को शिवदीप लांडे फाउंडेशन की ओर से जमालपुर की धरती से रन फॉर सेल्फ अभियान की शुरुआत की। सुबह सवेरे शिवदीप लांडे की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सैकड़ों युवा जुबलीवेल चौक पर पहुंचे, तथा सुबह 7 बजे से मुंगेर पोलो मैदान के लिए दौड़ की शुरुआत की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *