
भागलपुर, 8 जुलाई: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) के अंतर्गत संचालित टी.एन.बी कॉलेज में रिजल्ट गड़बड़ी को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है। दर्जनों छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि परीक्षा समय पर देने और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बावजूद उनके परिणाम में ‘Absent’ (अनुपस्थित) दर्शाया गया है।
छात्रों का कहना है कि इस त्रुटि के संबंध में कई बार कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय से संपर्क किया गया, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट जवाब या समाधान नहीं मिला है। इस स्थिति से परेशान छात्र मंगलवार को छात्र राजद के कॉलेज अध्यक्ष देव सूरज के नेतृत्व में कॉलेज पहुंचे और कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया।
हालांकि कॉलेज के प्राचार्य अनुपस्थित थे, इसलिए ज्ञापन प्रभारी अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में छात्रों की समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की गई है।
इस अवसर पर छात्र नेता देव सूरज ने कहा,
“यह हमारे भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है। अगर बुधवार तक रिजल्ट की गड़बड़ियों को ठीक नहीं किया गया, तो कॉलेज में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। छात्र अपने हक के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और जवाबदेही की कमी छात्रों को मानसिक तनाव में डाल रही है, जिसका खामियाजा भविष्य में पूरे शैक्षणिक वातावरण को भुगतना पड़ सकता है।
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि:
- सभी शिकायतों की त्वरित जांच कर उचित सुधार किया जाए।
- दोषी कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो।
- भविष्य में ऐसी त्रुटियां दोबारा न हों, इसके लिए मजबूत तकनीकी और प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।