पटना।बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुजफ्फरपुर में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की इलाज के दौरान हुई लापरवाही और उसकी मृत्यु को राज्य सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। इस दुखद घटना से जुड़े दो बड़े चिकित्सा पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
लापरवाही के दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई
उपमुख्यमंत्री ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर की अधीक्षक डॉ. विभा कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि पीएमसीएच के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अभिजीत सिंह को पदमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्ची की चिकित्सा में घोर लापरवाही और रेफरल प्रक्रिया का अनुपालन नहीं करने की वजह से यह कड़ी कार्रवाई की गई है।
स्पीडी ट्रायल से होगी दोषियों को सजा
सम्राट चौधरी ने कहा कि दुष्कर्म के दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा और जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि जिस स्तर पर भी लापरवाही हुई है, उसकी विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।
जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है सरकार
उपमुख्यमंत्री ने दोहराया कि बिहार सरकार अपराध के हर मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी कोई लापरवाह या दोषी बच नहीं पाएगा। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
