
काठमांडू/पटना।आईपीएल 2025 के फाइनल मैच से पहले नेपाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बिहार के पांच आरोपी भी शामिल हैं। सोमवार देर रात हुई इस कार्रवाई से नेपाल से सटे इलाकों में सक्रिय करोड़ों की सट्टेबाजी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।
ललितपुर और धापाखेल में छापेमारी
नेपाल पुलिस के अपराध अनुसंधान कार्यालय, काठमांडू से मिली जानकारी के अनुसार, ललितपुर के नख्खु स्थित सनराइज अपार्टमेंट और धापाखेल के एक घर में छापेमारी की गई। इस दौरान 5 भारतीय और 12 नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 14 लैपटॉप, 60 मोबाइल फोन और कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए।
80 करोड़ का हुआ लेन-देन
जांच में पता चला है कि इन सट्टेबाजों ने पिछले पांच महीने में करीब 80 करोड़ रुपये का अवैध लेन-देन किया। इस सट्टेबाजी सिंडिकेट का संचालन नेपाल से फर्जी कागजात के जरिए दुबई भेजे गए नेपाली युवाओं के जरिये किया जा रहा था।
अधिकारी ने दी जानकारी
अपराध अनुसंधान कार्यालय के एसपी और प्रवक्ता काजी कुमार आचार्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ये सभी आरोपी आईपीएल के हर मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे और फाइनल के लिए भी भारी रकम का खेल चल रहा था।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इस मामले के सामने आने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। दोनों देशों की पुलिस संयुक्त रूप से सट्टेबाजी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।