Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दानापुर विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर STF और पटना पुलिस की छापेमारी,लाखों की नगदी व दस्तावेज बरामद

ByKumar Aditya

अप्रैल 11, 2025
images 10

पटना, 11 अप्रैल 2025:खगौल थाना क्षेत्र में रंगदारी, जान से मारने की धमकी, जबरन वसूली और संगठित अपराध से जुड़े मामले में दानापुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान माननीय विधायक एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पटना पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।

माननीय न्यायालय से प्राप्त सर्च वारंट के आलोक में बिहार STF और अन्य पुलिस बलों के सहयोग से आज विधायक एवं उनके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में 10.50 लाख रुपये नकद, 77.5 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, 14 डीड और एग्रीमेंट, 17 चेक बुक, 5 स्टांप, 6 पेन ड्राइव, वॉकी-टॉकी सेट समेत अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और उपकरण बरामद किए हैं।

इस संबंध में दानापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक श्री भानु प्रताप सिंह ने प्रेस को जानकारी दी और बताया कि इस छापेमारी के बाद विधिसम्मत आगे की कार्रवाई जारी है।

पटना पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई है, और आगे इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *