भागलपुर। थानों की गश्ती व्यवस्था रात में सड़कों पर उतरे एसएसपी प्रमोद कुमार यादव, कई थानों का औचक निरीक्षण पुलिस की तत्परता का जायजा लेने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव बुधवार देर रात खुद सड़कों पर निकले। उन्होंने जगदीशपुर, औद्योगिक प्रक्षेत्र, बबरगंज, मोजाहिदपुर और बायपास थाना का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थानों में मौजूद पुलिसकर्मियों की सतर्कता, सक्रियता और गश्ती दलों की तत्परता की जांच की। साथ ही डायल 112 के रिस्पांस टाइम का भी मूल्यांकन किया।
एसएसपी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि रात की गश्ती व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने और आम जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।


