नेपाल से लगे सीमावर्ती इलाकों का किया निरीक्षण, सीमा अपराध और तस्करी पर रोक लगाने पर जोर
पटना।सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक श्री संजय सिंघल (भा.पु.से.) ने अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान नेपाल सीमा से सटे इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर, भारत-नेपाल सीमा रक्सौल, मैत्री ब्रिज और 47वीं वाहिनी रक्सौल का निरीक्षण किया।
सीमा अपराध और तस्करी पर हुई गहन चर्चा
रक्सौल स्थित एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) में महानिदेशक ने भारत की सहयोगी एजेंसियों के साथ बैठक की। बैठक में सीमा पार अपराध, तस्करी पर नियंत्रण और सीमा पर आवागमन को और सुगम बनाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में सख्त कार्रवाई और समन्वित रणनीति अपनाने के निर्देश दिए।
पटना में प्रस्तुत हुई विस्तृत रिपोर्ट
शुक्रवार (26 सितंबर 2025) को महानिदेशक महोदय सीमांत मुख्यालय, पटना पहुंचे। यहां महानिरीक्षक श्री निशीत कुमार उज्ज्वल (भा.पु.से.) ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत-नेपाल सीमा और बिहार-झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात बटालियनों की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
सीमा प्रबंधन और बंधुत्व पर जोर
बैठक में महानिदेशक ने कहा कि सीमा सुरक्षा केवल सैन्य दायित्व नहीं है, बल्कि सीमा के लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना पैदा करना भी उतना ही जरूरी है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नेपाल सीमा पर बेहतर नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
मुख्य बिंदु
- सीमा पार अपराध और तस्करी रोकना प्राथमिकता।
- नेपाल सीमा पर आवागमन को और सरल बनाने पर जोर।
- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा।
- सीमा क्षेत्र के लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना बढ़ाने पर बल।


