Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

8053 में से 8018 पंचायतों में जल्द तैयार होंगे खेल मैदान: बिहार में ग्रामीण खेल क्रांति की बुनियाद

ByKumar Aditya

मई 31, 2025
20250531 233052

पटना, 31 मई 2025:बिहार सरकार ने गांव-गांव खेल को पहुंचाने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए घोषणा की है कि राज्य की 8053 पंचायतों में से 8018 पंचायतों में जल्द ही खेल मैदान तैयार कर दिए जाएंगे। अब तक 3079 पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 5742 स्थानों पर मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्य जारी है।

यह पहल गांवों के युवाओं को खेलों से जोड़ने और छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में मील का पत्थर मानी जा रही है।


खेल के साथ आत्मनिर्भरता की ओर ग्रामीण बिहार

  • मनरेगा के तहत हो रहा निर्माण, जिससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है।
  • प्रखंड स्तर पर 374 आउटडोर स्टेडियमों को मिली मंजूरी, 252 पूर्ण, 64 निर्माणाधीन।
  • मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत सभी प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण का लक्ष्य।

स्पोर्ट्स क्लबों को लेकर जबरदस्त उत्साह

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को अब तक 20,926 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं:

  • 9682 सामूहिक क्लब गठन हेतु आवेदन
  • 10,380 व्यक्तिगत क्लब गठन के लिए आवेदन
  • नगर पंचायतों से भी आए 864 आवेदन

प्रमंडलीय स्तर पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार

  • पटना (डुमरी, पुनपुन): 100 एकड़ में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी
  • सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा: ज़मीन चिह्नित, DPR प्रक्रिया प्रगति पर
  • तिरहुत व भागलपुर में संस्थानों की जमीन पर निर्माण प्रस्तावित, NOC लंबित

‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत 930.5 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भेजे गए

  • राज्य के विभिन्न जिलों से 116 प्रोजेक्ट्स के प्रस्ताव केंद्र को भेजे गए
  • केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद जल्द कार्य शुरू होने की उम्मीद

खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति योजना से आर्थिक संबल

वर्ष 2024-25 में कुल 128 खिलाड़ियों को 7.15 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी गई है।
इस योजना के तहत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक मदद के साथ ट्रेनिंग और आहार भी दिया जा रहा है।


‘मशाल 2024’ : दुनिया का सबसे बड़ा प्रतिभा खोज अभियान

  • 16 लाख से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन
  • 5 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं, चयनित बच्चों को टॉप ट्रेनिंग, पौष्टिक आहार और शिक्षा की सुविधा
  • अभियान सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए उच्च स्तर की प्रतिभा गढ़ने की कोशिश

बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर – खेल शिक्षा की नई दिशा

  • विश्वविद्यालय का निर्माण पूरा
  • UGC से मान्यता प्राप्त
  • कोर्स: शारीरिक शिक्षा, कोचिंग, खेल विज्ञान व शोध
  • कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति हो चुकी है

मोइन-उल-हक स्टेडियम को मिलेगा नया रूप

  • BCCI और राज्य सरकार के बीच MoU साइन
  • पुनर्निर्माण कार्य की मासिक समीक्षा जारी

राजगीर में आधुनिक स्पोर्ट्स एकेडमी तैयार

राज्य सरकार द्वारा राजगीर में बहु-खेल स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण किया गया है, जहां एथलेटिक्स, हॉकी, कुश्ती, तैराकी, वेटलिफ्टिंग जैसी खेल विधाओं में उच्च स्तर की ट्रेनिंग दी जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि बिहार आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल पटल पर अपनी गहरी छाप छोड़े।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *