Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Bhagalpurrailstn scaled

भागलपुर। कोहरा के कारण लगातार ट्रेनें लेट हो रही हैं। इससे यात्रियों को समय से गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। शनिवार को भागलपुर से नई दिल्ली गई 03483 स्पेशल ट्रेन 5 घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंची। शनिवार को ही दिल्ली गई 22405 गरीब रथ एक्सप्रेस साढ़े 10 घंटे की देरी से भागलपुर से रवाना हुई। जबकि दिल्ली सुबह 9 बजे की जगह देर रात 0127 पर पहुंची। रविवार को मालदा से नई दिल्ली जाने वाली 03413 स्पेशल ट्रेन भागलपुर तय समय से सात घंटे 21 मिनट की देरी से पहुंची।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें