crime suicide scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

अररिया। नरपतगंज प्रखंड के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत फुलकाहा बाजार में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे कपड़ा कारोबारी के बेटे का शव मिला। मृतक की पहचान फुलकाहा बाजार वार्ड संख्या दो निवासी कपड़ा व्यवसायी अशोक गुप्ता के बेटे दीपक कुमार उर्फ दीपू गुप्ता (बीए छात्र) के रूप में हुई है। दीपक मंगलवार शाम से लापता था।

बुधवार सुबह अंचरा-नरपतगंज मुख्य मार्ग पर मधुरा उत्तर कोशी नहर के पास दीपक का शव मिला। उसकी कनपटी पर गोली मारी गई थी। हत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हत्या की खबर मिलते ही फुलकाहा बाजार के व्यवसायियों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने घटना के विरोध में पांच घंटे तक बाजार बंद कराया और इंडो-नेपाल सीमा मार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। सड़कों पर बांस-बल्लियाँ लगाकर यातायात को बाधित किया गया।

घटना की सूचना पर पूर्व विधायक देवयंती यादव मौके पर पहुंचीं और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार और रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिला है।

दीपक के पिता अशोक गुप्ता ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और बेटे की हत्या की वजह समझ नहीं आ रही है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि युवक की मंगलवार शाम किसी से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद वह घर से निकला था। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।