Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

संविधान की रक्षा के कारण सोमनाथ की हत्या: राहुल गांधी

ByKumar Aditya

दिसम्बर 24, 2024
rahulgandhi jpg

परभणी (महाराष्ट्र), एजेंसी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के परभणी में सोमवार को आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे।

कहा कि सोमनाथ को पुलिस ने मार डाला। राहुल ने सोमनाथ के परिजनों से मुलाकात की। सोमनाथ की इस माह की शुरुआत में परभणी शहर में हिंसा के बाद न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। परभणी स्टेशन के बाहर आंबेडकर प्रतिमा के पास संविधान की रेप्लिका को 10 दिसंबर की शाम क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *