मधुबनी। धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में गुरुवार देर शाम बड़ा बवाल हो गया। यूपी पुलिस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पशु तस्करों और उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
हमले में धनहा थाने के एसआई प्रमोद कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें मधुबनी पीएचसी से रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छापेमारी रुस्तम अंसारी के घर की जा रही थी। पुलिस को देखते ही भीड़ ने हमला कर दिया। तस्कर एसआई प्रमोद कुमार की पिस्टल भी लूटकर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।


