
जितना, बिहार | 5 जून 2025:
भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर अजीबोगरीब तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के जितना थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक अपने शरीर में गांजा बांधकर साइकिल से नेपाल से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को धर दबोचा।
मोटा शरीर देख हुआ शक, पकड़ा गया तस्कर
गिरफ्तार युवक की पहचान निरंजन यादव के रूप में हुई है। वह अपने शरीर पर 1.02 किलो गांजा के पतले-पतले पैकेट रस्सी और प्लास्टिक की मदद से बांधकर साइकिल चला रहा था। ऊपर से उसने कपड़े पहन रखे थे ताकि किसी को शक न हो।
हालांकि, स्थानीय लोगों और पुलिस को युवक के असामान्य शरीर आकार पर संदेह हुआ। जब उसे रोका गया, तो वह भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया।
SP भी रह गए हैरान
जब निरंजन यादव के कपड़े उतरवाए गए तो पुलिस भी दंग रह गई। पूरे शरीर पर गांजे के पैकेट इस तरह से बांधे गए थे कि देखने से सामान्य मोटा शरीर प्रतीत होता था।
इस घटनाक्रम को देखकर जिलाधिकारी और एसपी दोनों ने तस्करी के इस नए ट्रेंड पर चिंता जताई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है।
नेपाल से हो रही है मादक पदार्थों की तस्करी
भारत-नेपाल सीमा का इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी के लिए लंबे समय से किया जा रहा है, लेकिन तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं ताकि जांच एजेंसियों को चकमा दिया जा सके। निरंजन यादव का यह तरीका तस्करी की दुनिया में एक नया ट्रेंड बन सकता था, अगर वह पकड़ा नहीं जाता।
जांच जारी, अन्य नेटवर्क की तलाश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।