
पटना, 5 जून 2025:
बिहार की राजधानी पटना स्थित PMCH (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर दुष्कर्म पीड़िता की मौत का मामला तूल पकड़ चुका है। घटना के बाद राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
“DK टैक्स गैंग” का जिक्र, तेजस्वी का तीखा प्रहार
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर PMCH अधीक्षक पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि अस्पताल के अधीक्षक का कार्यकाल रिटायरमेंट के बाद भी बढ़ाया गया है, क्योंकि उन्हें एक प्रभावशाली लॉबी का समर्थन प्राप्त है, जिसे तेजस्वी ने “DK टैक्स गैंग” कहा।
“नीतीश कुमार की औकात नहीं कि इस रिटायर्ड अधीक्षक को हटा सकें, क्योंकि DK टैक्स गैंग की लॉबी उनसे ज़्यादा पावरफुल है,” — तेजस्वी यादव।
तेजस्वी ने PMCH को बताया ‘श्मशान’
तेजस्वी यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि DK टैक्स के खोजकर्ता, रिटायर्ड अधिकारी और अधीक्षक ने मिलकर PMCH को “श्मशान” बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में न तो मरीजों को समय पर बेड मिलते हैं और न ही दवाएं या जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
“रिटायर्ड अधीक्षक के रहते मरीजों को निजी क्लीनिक भेजा जाता है, अस्पताल की हालत जर्जर हो चुकी है।”
5000 करोड़ के निर्माण प्रोजेक्ट पर भी सवाल
तेजस्वी का आरोप है कि PMCH के नवनिर्माण पर 5000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और इस अधीक्षक को इसीलिए पद पर बनाए रखा गया है ताकि निर्माण कार्य की आड़ में गड़बड़ी की जा सके।
“मंगल पांडे बंगाल के नेता लगते हैं”
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर भी तेजस्वी ने हमला करते हुए कहा कि वे बिहार के मंत्री कम और पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी अधिक नजर आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगल पांडे ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
भ्रष्टाचार पर करारा हमला
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार में रिटायर्ड अधिकारियों को DK टैक्स लॉबी की मदद से शीर्ष पदों पर बैठाकर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है।