
भागलपुर, 23 मई 2025 — स्मार्ट सिटी, भागलपुर के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रीति को आज एक गरिमामय समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर सभी ने डॉ. प्रीति के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को सराहा।
अपने संबोधन में डॉ. प्रीति ने स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को संचालन एवं अनुरक्षण (Operation & Maintenance) के कार्यों को प्रभावशाली और समुचित ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने ज़ोर दिया कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
इसके साथ ही, उन्होंने चल रही भैरवा तालाब परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय नागरिकों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके और शहर के सौंदर्य में भी वृद्धि हो।