Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुपौल, सहरसा और मुंगेर से भी उड़ेंगे छोटे विमान

ByKumar Aditya

मार्च 4, 2025
Plane jpeg

राज्य सरकार ने भागलपुर के सुल्तानगंज में नये एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा की है। इसके साथ ही पूर्णिया हवाई अड्डा से जल्द उड़ान शुरू होने की संभावना जताई गई है।

सरकार ने सोमवार को विधानसभा में प्रस्तुत बिहार बजट में सात जिलों से छोटे विमानों की सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। जहां से 19 सीटों तक की क्षमता वाले छोटे विमानों का संचालन किया जा सकेगा। इसके तहत भागलपुर के वर्तमान हवाई अड्डा के साथ-साथ मुंगेर, सहरसा और वीरपुर (सुपौल) को उड़ान योजना के तहत विकसित करने का निर्णय लिया गया है।

हवाई सेवा शुरू होने से क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा 

सरकार की सोच है कि ये सभी योजनाएं बिहार में हवाई संपकर्ता को मजबूती प्रदान करेगी और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ाएगी। जिन जिलों से छोटे जहाज उड़ेंगे, वह पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। भागलपुर और मुंगेर प्रदेश के अतिप्राचीन जिले हैं। वहीं सुपौल का वीरपुर नेपाल से सटा है। सहरसा कोसी प्रमंडल का मुख्यालय है और यहां से मधेपुरा का सिंघेश्वर मंदिर और महिषी स्थित उग्रतारा स्थान निकट है। बजट में बड़े जिलों में पिंक टॉयलेट के निर्माण की घोषणा का फायदा भागलपुर, मुंगेर, सहरसा और पूर्णिया को मिलेगा। ये प्रमंडलीय जिले हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *