WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20240825 094000 jpg

भागलपुर शहर में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए शहर के जर्जर बिजली तार और लोहे के बिजली खंभे को बदला जा रहा है। बदलने के क्रम में बिजली विभाग और बिजली विभाग के संवेदक की कार्यशैली अब सवालों के घेरे में है। यहां बिजली विभाग एवं संवेदक के द्वारा जिस मिस्त्री के द्वारा तार और बिजली के खंभे को बदला जा रहा है उस मिस्त्री को विभाग के द्वारा हेलमेट और सेफ्टी किट नहीं दिया जा रहा है।

इतना ही नहीं बिजली विभाग के संवेदक ने छोटे-छोटे बच्चों को 10 से 12 फीट ऊंचे बिजली के खंभे चढ़ने के बाद बिजली के तारों को बदलवाया जा रहा है जब इस बाबत वहां पर खड़े कर्मचारी से बात किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ने हुए कहा कि यह ठेकेदार के द्वारा काम किया जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि ठेकेदार और बिजली विभाग के द्वारा जब सुरक्षा किट प्रदान नहीं कराया जाता है तो यदि किसी दिन बड़ी घटना इन मिस्त्री के साथ घट जाती है तो इसका जवाब कौन देगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें