Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर निवासी समेत ठगी के छह आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

ByKumar Aditya

दिसम्बर 15, 2024
22 06 2022 cyber crime 22825902

नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार किया। ये लोग क्रेडिट कार्ड धारकों को फोन करके उन्हें झांसे में लेकर रुपये ठगते थे।

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार के जिला भागलपुर के गांव अलीगंज निवासी अमित कुमार, जिला छपरा के गांव घूरापाली निवासी रविकांत मौर्य, जिला हमीरपुर के गांव इमलिया निवासी तेज सिंह, जिला दरभंगा के गांव कठरा निवासी विकास झा, जिला अयोध्या के गांव जाधवपुर निवासी नागेंद्र शर्मा और जिला बोधगया के जगमाल एंकलेव निवासी नबाव खान के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह क्रेडिट कार्ड धारकों की जानकारी लेकर उनके मोबाइल नंबर पर कॉल करते थे। इस दौरान उन्हें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर बताते थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *