18 06 2025 sudanarrest1 23966964
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पुपरी (सीतामढ़ी)। पुपरी पुलिस ने सिंगियाही गांव से एक सूडानी नागरिक मो. बराक इसाग मरशाल को बिना वैध दस्तावेज के भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जा रही है।

शैक्षणिक दस्तावेज और पहचान पत्र बरामद

पुलिस के अनुसार, बरामद पहचान पत्रों और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में आरोपी की पहचान सूडान की राजधानी खारटूम स्थित ओमदुरमान थाना क्षेत्र के ओम्बारा निवासी के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के दौरान एक बैग, कपड़े, मोबाइल फोन और शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस जांच जारी

पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह व्यक्ति भारत में कब, कैसे और किस माध्यम से आया, और उसका यहां रहने का उद्देश्य क्या था। विदेशी नागरिक से संबंधित यह मामला गंभीर सुरक्षा पहलुओं से भी जुड़ा माना जा रहा है, लिहाजा उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।