Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

देर रात प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी बहन…देखकर भाई ने खोया आपा, उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि जानकर कांप जाएगी रूह

ByLuv Kush

अप्रैल 11, 2025
IMG 3378

बिहार के मोतिहारी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद भाई ने दोनों को तालिबानी सजा (Talibani Punishment) दी। दरअसल, युवक ने हथौड़े से मारकर प्रेमी-प्रेमिका (Double Murder) की जान ले ली। दो लोगों की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस (Bihar Police) ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

आपत्तिजनक स्थिति में देखते ही खोया आपा 
जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव की है। मृतक युवती अजय साह की बेटी थी। वहीं मृतक युवक की पहचान गांव के ही विकास कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लड़की के भाई ने देर रात उसे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो वह आगबबूला हो गया। गुस्से में आकर उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी को हथौड़े से कूचकर हत्या कर दी।

PunjabKesari

डबर मर्डर की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। वहीं ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद चकिया डीएसपी सहित केसरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हत्या करने वाले युवक को भी हथौड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *