भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित सहारा कंपनी की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। सहारा के कर्मचारी विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव और कारोबारी राजकुमार रंजन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब प्रेस कॉन्फ्रेंस और कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गया है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब सहारा के कर्मचारी विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जोगसर थाना में राजकुमार रंजन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। इसके जवाब में राजकुमार रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजेंद्र पर ₹45 लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए उन्हें सहारा कंपनी का फर्जी कर्मचारी बताया।
आज एक बार फिर मामले ने नया मोड़ तब लिया जब विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि सहारा की जमीन को बेचने के लिए राजकुमार रंजन को पावर ऑफ अटॉर्नी दिया गया था, लेकिन बिक्री के बाद भी राशि कंपनी के खाते में जमा नहीं की गई, जिससे रंजन का कमिटमेंट फेल हो गया।
विजेंद्र ने राजकुमार रंजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भू-माफिया हैं और उनके खिलाफ भागलपुर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं।
फिलहाल, दोनों पक्ष अपने-अपने दावे कर रहे हैं और मामला पुलिस जांच के दायरे में है। आने वाले दिनों में इस विवाद में नया मोड़ आ सकता है।