Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वाराणसी सीट से श्याम रंगीला का पर्चा खारिज, भावुक होकर कहा-गंगा मां का मुझे आशीर्वाद नहीं मिला

ByKumar Aditya

मई 15, 2024 #Shyam Rangeela
20240515 193826

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा निरस्त हो गया है. जांच के बाद श्याम रंगीला का पर्चा खारिज किया गया है. वहीं पर्चा निरस्त होने के बाद श्याम रंगीला ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य था कि हम बता सके कि लोकतंत्र कितना खतरे में है.वहीं भावुक होते हुए श्याम रंगीला ने कहा कि मैं हंसाने वाला एक कलाकार हूं लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं. श्याम रंगीला ने कहा कि अब सोचता हूं की कॉमेडी ही बेहतर क्षेत्र है राजनीति मेरे बस की बात नहीं.

क्यों हुआ पर्चा खारिज

देश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी से श्याम रंगीला ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. आज (15 मई) को श्याम रंगीला को जांच के लिए बुलाया गया था. जांच के बाद देर शाम बाहर निकले श्याम रंगीला ने बातचीत के दौरान बताया कि कड़ी मेहनत और मुश्किलों का सामना करने के बाद हमने 14 मई को वाराणसी की लोकसभा सीट पर नामांकन पर्चा दाखिल किया था. हमने सभी कागजात और आवश्यक विषयों का ध्यान रखते हुए नामांकन किया था. लेकिन आज हमें अवगत कराया गया कि आपने नामांकन के दौरान ली जाने वाली शपथ पूरी नहीं की है. जिस वजह से आपका नामांकन पर्चा खारिज कर दिया गया है.

गंगा मां का मुझे आशीर्वाद नहीं मिला- श्याम रंगीला

वहीं श्याम रंगीला ने कहा कि शायद गंगा मां का मुझे आशीर्वाद नहीं मिला. वहीं वाराणसी जिला प्रशासन पर नामांकन प्रक्रिया में भ्रमित करने का आरोप लगाया. वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद श्याम रंगीला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था-“14 मई सुबह तक कुल 14 नामांकन जमा हुए थे और कुछ लोग मुझे उनका उदाहरण देकर कह रहे थे कि प्रक्रिया सही चल रही है, लेकिन शायद मेरे आवाज़ उठाने के बाद और आप सबके सहयोग को देखते हुए, कल प्रशासन ने एक दिन में ही 27 नामांकन लिए, जो देखना चाहेंगे उन्हें सब दिख जाएगा. अब बस जल्द ही पता लगेगा की इनमें से आगे कौन कौन जाएगा.

वाराणसी में 1 जून को वोटिंग

अब नामांकन खारिज होने के बाद श्याम रंगीला वाराणसी सीट से उम्मीदवार नहीं हैं. श्याम रंगीला ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया था. वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी तीसर बार उम्मीदवार हैं, वहीं इंडिया गठबंधन ने इस सीट पर अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. बसपा की तरफ से इस सीट पर अतहर जमाल लारी प्रत्याशी हैं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading