Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पवन सिंह से मिलकर रोने लगी फैन – बोली’आप राखी बंधवाने के लिये घर आएंगे ना?’

ByKumar Aditya

मई 15, 2024 #Pawan Singh
20240515 200759

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. भोजपुरी सिनेमा में अपनी कामयाबी का परचम लहराने के बाद सुपरस्टार पवन सिंह राजनीति में कदम रख चुके हैं. भोजपुरी सुपरस्टार को परिवार और फैन्स का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक फैन उनसे मिलकर रोने लगती है.

पवन सिंह से मिलकर रोने लगी फैन

लोकसभा चुनाव में जीत के लिये पवन सिंह काफी मेहनत करते दिख रहे हैं. चुनावी रैली में उनसे मिलने के लिये दूर-दूर से लोग भागे चले आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने काराकाट में चुनावी रैली का आयोजना किया था, जिसमें हजारों और लाखों की तादाद में लोग उन्हें सुनने पहुंचे. रैली खत्म होने के बाद जब वो वहां से निकलने लगे, तो एक लड़की और उसकी मां उनकी कार के पास आकर खड़ी हो जाती है.

Screenshot 20240515 200347 Chrome

फैन रोते हुए भोजपुरी स्टार से कहती है कि ‘आप राखी बंधवाने के लिये घर आएंगे ना?’ जवाब में एक्टर ने कहा कि ‘आएंगे क्यों नहीं आएंगे.’ फिर लड़की कहती है कि ‘पर अब बात नहीं हो पाया करेगी ना.’ लड़की की मासूमी बातों ने पवन सिंह पर ऐसा असर किया कि उन्होंने फौरन उसका नंबर लिया. नबंर लेने के बाद उन्होंने उससे बात करने का वादा भी किया. पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर फैन के साथ छोटी और यादगार मुलाकात का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि ‘इस प्यार और आशीर्वाद को पाकर मैं निःशब्द हूं.’

पवन सिंह के कान में क्या बोलीं ज्योति सिंह?

एक्टर के इस वीडियो को उनकी वाइफ ज्योति सिंह ने भी अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर शेयर किया है. इसके बाद उन्होंने काराकाट में हुई चुनावी रैली का एक और वीडियो शेयर किया है. वीडियो में भोजपुरी स्टार स्टेज पर अपनी मां और पत्नी के साथ खड़े दिख रहे हैं. पवन सिंह माइक लेकर वाइफ के लिये कुछ कहते हैं. इतने में ज्योति सिंह हंसते हुए उनके कान में कुछ कहती दिखती हैं. लंबे समय बाद पवन सिंह और ज्योति सिंह को साथ खुश देखकर इनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है.