
स्थान: अहमदाबाद
तारीख: 13 जून 2025
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। चंद मिनटों में ही विमान और आसपास की हर चीज आग की लपटों में समा गई। लेकिन इसी भयानक मंजर के बीच एक आश्चर्यजनक और आस्था से जुड़ी खबर सामने आई है—हादसे वाली जगह से श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति पूरी तरह सुरक्षित बरामद हुई है।
आग की तबाही में भी अक्षत रही आस्था की प्रतीक गीता
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मलबे से एक युवक को श्रीमद्भगवद्गीता हाथ में पकड़े देखा गया। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गीता की पुस्तक के कुछ शुरुआती पन्नों पर मामूली जलने के निशान हैं, लेकिन अंदर के पन्ने और देवी-देवताओं के चित्र पूरी तरह सुरक्षित हैं।
इस दृश्य को देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं और इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग इसे आस्था का प्रतीक मान रहे हैं।
कहा जा रहा है यात्रियों के सामान में थी गीता
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह श्रीमद्भगवद्गीता संभवतः किसी यात्री के लगेज में रखी गई थी और हादसे के बाद मलबे से बरामद हुई। मलबा जहां पूरी तरह खाक हो चुका है, वहीं यह पवित्र पुस्तक लगभग सुरक्षित मिली, जिससे लोगों की धार्मिक भावना और गहराई से जुड़ गई है।
भीषण था हादसा, 265 की मौत
गौरतलब है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी। लेकिन महज दो मिनट बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। हादसे में 264 लोगों की मौत हो गई और केवल एक व्यक्ति जीवित बचा। इसके अलावा विमान का मलबा जिस मेडिकल हॉस्टल पर गिरा, वहां भी 5 लोगों की जान चली गई।
लोगों की प्रतिक्रिया
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल तेजी से उठने लगे हैं कि जब सब कुछ जलकर राख हो गया, तो श्रीमद्भगवद्गीता कैसे सुरक्षित रह गई? कुछ इसे भगवान की कृपा मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक गहरा आध्यात्मिक संकेत।