IMG 4981
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

स्थान: पटना, बिहार

तारीख: 13 जून 2025

बिहार के लिए केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक सौगात दी है। राज्य के हर कोने से राजधानी पटना तक अधिकतम 3 घंटे 30 मिनट में पहुंचने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है। रेल मंत्रालय, भारत सरकार ने बिहार के 223 रेलवे फाटकों पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह परियोजना राज्य में सड़क यातायात को तेज, सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया फैसला

इस परियोजना को लेकर गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, रेलवे बोर्ड के सदस्य नवीन गुलाटी, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि पहले चरण में 12 आरओबी/आरयूबी के डीपीआर को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।

 

इन 12 लोकेशनों को मिली स्वीकृति:

  1. सहरसा: रेलवे फाटक संख्या 104B1 (सहरसा जंक्शन – बैजनाथपुर)
  2. छपरा: रेलवे फाटक संख्या 47spl (छपरा जंक्शन – छपरा कचहरी)
  3. सीतामढ़ी: रेलवे फाटक संख्या 55C/3 (सीतामढ़ी – डुमरा)
  4. गया: फाटक संख्या 39/C/T (पहाड़पुर – गुरपा) एवं 8/C (परैया – गुरारू)
  5. लखीसराय: फाटक संख्या 24/A/E (अभयपुर – मसुदन) एवं 27/B/T (कजरा – अभयपुर)
  6. जमुई: फाटक संख्या 36 (झाझा – सिमुलतला)
  7. मुंगेर: फाटक संख्या 17/A/E (जमालपुर – दशरथपुर)
  8. औरंगाबाद: फाटक संख्या 28/B (फेशर – बघोई कुसा) एवं 23/C/T (जाखिम – बघोई कुसा)
  9. मुजफ्फरपुर: फाटक संख्या 123 (मोतीपुर – मेहसी)

🚧 

DPR की स्थिति:

  • 48 आरओबी के डीपीआर तैयार हो चुके हैं, जिन पर अगले माह स्वीकृति मिलने की संभावना है।
  • 112 अन्य आरओबी के लिए डीपीआर तैयार किए जा रहे हैं।
  • मार्च से मई के बीच अभियान चलाकर 223 रेलवे क्रॉसिंग पर एनओसी प्राप्त किया जा चुका है।
  • इसके अतिरिक्त 259 अन्य LC (ग्रामीण कार्य विभाग आदि की सड़कों पर) में से 236 पर भी एनओसी मिल चुकी है।

🗣️ 

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का बयान:

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा:

“223 आरओबी के निर्माण से पूरे बिहार में यातायात का चेहरा बदलेगा। राजधानी पटना से दूरस्थ जिलों की कनेक्टिविटी और सुगमता में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा और लोग तेज व सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।”

उन्होंने केंद्र सरकार और विशेष रूप से रेल मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि बिहार सरकार समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए रेलवे को हरसंभव तकनीकी और प्रशासनिक सहयोग प्रदान कर रही है।