मायागंज अस्पताल में घायल शाहरुख का चल रहा इलाज, फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी
भागलपुर (नवगछिया), 27 सितम्बर।नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज मुहल्ला में मंगलवार देर रात हुए गोलीकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 2 घंटे के भीतर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में जख्मी युवक शाहरुख को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हमला
24 सितम्बर की रात करीब 11:30 बजे अपराधियों ने शाहरुख पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सूचना मिलते ही एसडीपीओ नवगछिया और थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में जख्मी से पूछताछ की।
गिरफ्तारी और खुलासा
पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।
- तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 घंटे के भीतर धनिक चंद्र (पिता शत्रुधन भगत, साकिन-मक्खातकिया, थाना नवगछिया) को गिरफ्तार कर लिया।
- पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि घटना का कारण जख्मी शाहरुख और उसकी साली के बीच बातचीत थी, जिसका वह विरोध करता था।
एफआईआर और कानूनी कार्रवाई
जख्मी के भाई के फर्द बयान पर नवगछिया थाना कांड संख्या-308/25 दर्ज किया गया है।
- धाराएं: 109(1)/3(5) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट।
- फरार अपराधी केसव झा की गिरफ्तारी और अवैध हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।
बरामदगी
- 2 खोखा
- 1 जिंदा कारतूस


