
शेखपुरा। जिले के शेखपुरा-शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर अरियरी थाना क्षेत्र के धनौल गांव के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को बेकाबू हाईवा ट्रक ने साइकिल से घर लौट रही 22 वर्षीय छात्रा किरण कुमारी को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, वहीं स्थानीय लोगों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जोरदार विरोध और हंगामा किया। चार घंटे तक सड़क पूरी तरह से बाधित रही, जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए।
कौन थी मृतक छात्रा?
मृतका की पहचान किरण कुमारी, पिता राधे यादव, निवासी धनकौल गांव के रूप में हुई है। वह बीए की परीक्षा पास कर चुकी थी और वर्तमान में कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। साथ ही, वह शेखपुरा शहर के एक निजी क्लिनिक में काम कर अपनी पढ़ाई का खर्च खुद उठाती थी।
घटना के समय वह साइकिल से क्लास के बाद घर लौट रही थी। उसी दौरान चांदी पहाड़ से गिट्टी लेकर तेज गति में जा रहे हाईवा ट्रक ने उसे पीछे से कुचल दिया।
घटना के बाद हालात बेकाबू
दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में गुस्सा और आक्रोश फैल गया। मृतका के परिजनों ने पुलिस वाहन सहित करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले और जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया।
करीब चार घंटे बाद शेखपुरा-शाहपुर मार्ग पर आवागमन सामान्य हो सका।
विधायक पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक ने प्रशासन को मामले में त्वरित कार्रवाई और उचित मुआवजा देने का निर्देश भी दिया।
शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शेखपुरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।