
भागलपुर/सबौर।भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी धनकर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है।
मृतक की पहचान संतोष मंडल के बड़े पुत्र सागर कुमार (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है। सागर आयुष्मान गैस एजेंसी में काम करता था, जबकि उसके पिता जीरो माइल चौक पर फल विक्रेता हैं।
प्रेम में मिला धोखा, टूट गया हौसला
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सागर किसी लड़की से प्रेम करता था। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम में मिली नाराज़गी या धोखे के बाद युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया।
बीती रात सागर ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने जब देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत सबौर थाना को दी गई।
पिता ने प्रेम प्रसंग पर साधी चुप्पी
घटना के बाद मृतक के पिता संतोष मंडल ने प्रेम प्रसंग को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं, सबौर थाना अध्यक्ष सुबेदार पासवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जेएलएनसीएच मायागंज भागलपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।
इलाके में पसरा मातम
घटना के बाद पूरे बड़ी धनकर गांव में शोक और मातम का माहौल है। लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।