Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए मार डाला”… युवक ने बेरहमी से की शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, शव को रस्सी से बांधा और फिर…

ByLuv Kush

मार्च 29, 2025
IMG 2814

बिहार के किशनगंज जिले में शादीशुदा प्रेमिका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, 26 मार्च यानी बुधवार को एक महिला की खेत में 3 फीट गड्ढे से लाश मिली थी, जिसके बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में सास-ससुर को गिरफ्तार किया था। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी के दो दिन बाद आरोपी युवक ने मोहम्मद बुद्ध (24) ने थाने में सरेंडर कर दिया।

दरअसल, मृतका की पहचान मोहम्मदपुर वार्ड संख्या 5 सुरजापुर की रहने वाली नूरी बेगम (21) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह तीन दिन से लापता थी। इसके बाद बुधवार को मक्के के खेत में उसका शव बरामद किया गया। बॉडी को रस्सी से बांधा हुआ था। शव का आधा हिस्सा गल चुका था। शव बरामद होने के बाद मृतका के पिता फखरुद्दीन आलम ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था।

ऐसे हुआ घटना का खुलासा 
वहीं जब महिला के प्रेमी मोहम्मद बुद्ध ने थाने में सरेंडर किया तो घटना का खुलासा हुआ। उसने बताया नूरी बेगम से मेरी मुलाकात इसी साल जनवरी में हुई थी। आरोपी ने बताया- ‘नूरी ने मुझे जनवरी 2025 में गलती से फोन किया था, जिसके बाद उनके बीच धीरे-धीरे बात होने लगी। बात करते करते दोनों में प्यार हो गया। प्रेमी ने बताया कि हमारे बीच 2-3 बार मुलाकात हुई और फिजिकल रिलेशन भी बना। 3 महीने के अंदर हम इतने करीब आ गए कि नूरी मेरे घर जाने की जिद करने लगी और शादी का दबाव बनाने लगी। इनकार करने पर उसने हत्या करवाने की धमकी दी। इस वजह से परेशान होकर मैंने रविवार (23 मार्च) को उसे मक्के के खेत में बुलाया और उसने सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद कुदाल की मदद से 3 फीट गड्डा किया और उसी गड्ढे में गाड़ दिया। फिर उस पर मिट्टी डाल दी।  इधर, किशनगंज के SI सागर कुमार ने इस मामले में बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *