IMG 5168
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना (बिहार): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वे सराहनीय हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने “गेम चेंजर अभियान” की शुरुआत की है जिससे राज्य के बुजुर्गों और कमजोर तबकों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कदम है जिसकी कोई नकल नहीं कर सकता।

“आप सरकार में कब थे कि कोई आपकी नकल करेगा” – शाहनवाज

तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए उस बयान पर जिसमें उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार उनकी नीतियों की नकल कर रही है, शाहनवाज हुसैन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “आप सरकार में कब थे कि आपकी नकल की जाए? आप सिर्फ झूठी घोषणाएं करते हैं। आपकी बातों पर कोई भरोसा नहीं करता।”

उन्होंने तेजस्वी पर यह भी तंज कसा कि वे खुद लिखे हुए नहीं बोलते बल्कि किसी और द्वारा लिखी गई बातें पढ़ते हैं। यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी की राजनीति केवल भ्रम फैलाने तक सीमित रह गई है।

“एनडीए फिर से बनाएगा सरकार”

शाहनवाज हुसैन ने विश्वास जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बिहार में सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने जो कार्य किए हैं, वह जनता के सामने हैं और विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा।”

टिकट बंटवारे पर भी दी प्रतिक्रिया

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जदयू के टिकट का निर्धारण करेंगे, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि “जदयू अपना टिकट खुद बांटेगी, भाजपा अपना टिकट देगी, उपेंद्र कुशवाहा अपना, जीतन राम मांझी अपना और चिराग पासवान अपना टिकट बाटेंगे। सभी दल मिलकर एनडीए के बैनर तले एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।”

शाहनवाज ने कहा कि बिहार की राजनीति अब विकास केंद्रित हो चुकी है और जनता झूठे वादों और घोषणाओं की सच्चाई भलीभांति जानती है।