WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20231130 220409

भागलपुर गोशाला में चल रहे जया किशोरी जी के भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी का सम्मान बुके व अंग वस्त्र देकर किया। उन्होंने कहा कि जया किशोरी लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। जिसे सीखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि प्रवचन तो बहुत से कथावाचक करते हैं, लेकिन इनका क्रेज सबसे अलग है। जया किशोरी के प्रवचन में श्रद्धालुओं को मोहने की शक्ति है। अपनी वाणी से वे सभी को मोह लेती है। इनका प्रवचन सुनने वालों में देश ही नहीं विदेशों में भी लोग हैं। हर जाति हर धर्म के लोग जया किशोरी का प्रवचन सुनते हैं।

FB IMG 1701361928186 FB IMG 1701361923681

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इतनी कम उम्र में धर्म के प्रति अध्यात्म में ऐसी रूचि रखना बहुत बड़ी बात है। लाखों करोड़ों लोग उनके फैन हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें