WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240630 201301726 jpg

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया है। रोहित गुरुनाथ शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर यह आईसीसी खिताब जीता। टीम इंडिया की इस जीत के बादभारतीय टीमें जश्न में डूबी हुई हैं। विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम को बधाइयां मिल रही हैं।

सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने रोहित और कोहली पर भी टिप्पणी की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

Shaheen Afridi ने भारत को जीत की बधाई दी

  • टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद पूर्व खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक भारत को बधाई दे रहे हैं।
  • इसी कड़ी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी भारत को बधाई दी है।
  • हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर की।
  • इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के आखिरी टी20 मैच का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, आप दोनों को बधाई, शानदार टी20 करियर। पोस्ट नीचे देखी जा सकती है।

शाहीन का विराट रोहित को लेकर पोस्टर वायरल

  • आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी (Shaheen Afridi ) द्वारा विराट कोहली रोहित शर्मा को लेकर शेयर की गई यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
  • मालूम हो कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के साथ ही अपने टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है।
  • मैच खत्म होने के बाद विराट ने सबसे पहले अपने टी20 करियर को अलविदा कहा। उन्होंने कहा कि यह उनके करियर का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच है।

विराट और रोहित ने टी20 से संन्यास का ऐलान किया

  • विराट के बाद रोहित शर्मा ने भी कहा कि यह उनके करियर का आखिरी टी20 मैच है।
  • रोहित ने कहा कि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत टी-20 मैच खेलकर की थी, इसलिए टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद संन्यास लेने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें