Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

धनबाद में सेक्स रैकेट का खुलासा, पकड़े गये 3 महिला और 1 पुरुष

ByLuv Kush

अक्टूबर 20, 2024
sex racket 1

झारखंड के धनबाद जिले के रिहाइशी इलाके में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। जहां से तीन महिलाओं और एक पुरुष को पकड़ा गया। बाकि लोग दीवार फांदकर फरार हो गये। मौके से QR कोड-आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।

धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के रिहाइशी इलाका बसंत विहार कॉलोनी स्थित एक घर में सेक्स रैकेट की सूचना पर शनिवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की रेड के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। कई लोग दीवार फांदकर मौके से फरार हो गये जबकि पुलिस ने तीन महिला और एक पुरुष को मौके से दबोच लिया।

छापेमारी के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। वही घर के अलग-अलग कमरे में क्यूआर कोड का स्टीकर लगा हुआ मिला है। जिसका उपयोग लोग स्कैन करके पैसे का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में करते थे। वही कमरे से भारी मात्रा में शराब और नशे का सामान बरामद किया गया है।

हिरासत में लिये गये एक पुरुष और 3 महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिस मकान में छापेमारी की गयी है वो घर किसका है इसका पता भी लगाया जा रहा है। इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।