Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Rail track jpg

भागलपुर, 3 मई — रेलवे प्रशासन ने लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 11 (सुल्तानगंज-गनगनियां) और गेट संख्या 2सी (नाथनगर-अकबरनगर) को हटाने तथा सबवे निर्माण कार्य के लिए रविवार, 4 मई को सात घंटे का ब्लॉक निर्धारित किया है। इस दौरान कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

ब्लॉक की समयसीमा:

  • सुल्तानगंज-गनगनियां सेक्शन: सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
  • नाथनगर-अकबरनगर सेक्शन: सुबह 9:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक

इस अवधि में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा, जिससे दोनों मार्गों पर ट्रेनें नहीं चलेंगी।

इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर:

  • चार पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
  • कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है।
  • विक्रमशिला एक्सप्रेस 4 मई को शाम 4:15 बजे के बाद रवाना होगी।

रेल अधिकारियों ने बताया है कि सुबह की ट्रेनें अपने तय समय पर रवाना होंगी, लेकिन ब्लॉक शुरू होते ही रेल यातायात रोक दिया जाएगा। एनएच-80 के निर्माण के कारण पहले से ही कई स्थानों पर यातायात बाधित है, ऐसे में यह ब्लॉक आवश्यक और समयबद्ध कार्य के लिए लिया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें