गया, बिहार।गया जिले में तैनात दारोगा अनुज कश्यप की मौत का मामला पुलिस महकमे को हिला देने वाला बन गया है। इस केस में नया मोड़ तब आया, जब बेलागंज थाने में तैनात महिला दारोगा स्वीटी कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोप है कि स्वीटी ने अनुज पर शादी का दबाव बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके चलते अनुज ने वीडियो कॉल पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
2021 में हुई मुलाकात, अफेयर की शुरुआत
साल 2021 में अनुज कश्यप और स्वीटी कुमारी की पहली पोस्टिंग इमामगंज थाना में हुई थी। ड्यूटी के दौरान बातचीत शुरू हुई, जो जल्द ही नज़दीकी में बदल गई। दोनों अक्सर ड्यूटी खत्म होने के बाद साथ घूमते और रेस्टोरेंट में खाना खाते थे।
हालांकि, दोनों के रिश्ते की चर्चा महकमे में फैलने लगी, जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने उन्हें अलग-अलग थानों में ट्रांसफर कर दिया। अनुज को SSP कार्यालय, मीडिया सेल इंचार्ज बनाया गया और स्वीटी को बेलागंज थाने में पोस्टिंग दी गई।
शादी के बाद भी जारी रहा रिश्ता
इस बीच अनुज की शादी हो गई। उनकी पत्नी दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रही थी, जबकि अनुज गया में किराए के मकान में रहते थे। शादी के दौरान स्वीटी से रिश्ता टूट गया था, लेकिन पत्नी के दूर होने के कारण दोनों के बीच नज़दीकियां फिर से बढ़ गईं।
स्वीटी अक्सर अनुज के किराए के घर आती-जाती थी। मृतक के पिता का आरोप है कि वह लगातार अनुज पर पत्नी को तलाक देकर शादी करने का दबाव डाल रही थी।
घटना की रात — वीडियो कॉल पर मौत
8 अगस्त की रात अनुज ने रात 9:35 बजे पुलिस एक्शन की आखिरी प्रेस रिलीज़ जारी की। उसी रात उनका स्वीटी से वीडियो कॉल पर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि अनुज ने उसी कॉल के दौरान, स्वीटी के सामने ही पंखे से लटककर जान दे दी।
सुबह पुलिस को अपनी ही मीडिया सेल प्रभारी की मौत की प्रेस नोट जारी करनी पड़ी।
गिरफ्तारी और आरोप
अनुज के पिता की शिकायत पर महिला दारोगा स्वीटी कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पूछताछ में स्वीटी ने स्वीकार किया कि वह शादी का दबाव बना रही थी। पुलिस ने मामले को मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत दर्ज किया है।


