
ललितपुर (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश के ललितपुर ज़िले के जखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरवार कला गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव की एक महिला, जो चार बेटों की सास है, अपने 30 वर्षीय प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। जाते-जाते महिला ने घर की बहुओं के कीमती जेवर भी साथ ले लिए।
पति हरीराम ने की शिकायत
पीड़ित बुजुर्ग पति हरीराम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हरीराम ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
हरीराम का आरोप है कि गांव का युवक कृष्णपाल झा उनकी पत्नी भगवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। भगवती करीब दो महीने पहले ही अचानक लापता हो गई थीं। पहले परिवार को लगा कि वह किसी रिश्तेदारी में गई होंगी, लेकिन जब बहुओं के जेवर भी गायब मिले, तो हकीकत का पता चला।
पुलिस की सफाई
इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी और अपनी मर्जी से गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों की तलाश जारी है।
परिवार में आक्रोश
घटना के बाद बहुएं सदमे में हैं। उनका कहना है कि सास ने परिवार की इज्जत को ठेस पहुंचाई और जमा-पूंजी भी ले गई।