Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250707 112751

नालंदा, बिहार — बिहार में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद अब नालंदा जिले से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मामूली विवाद के बाद बदमाशों ने 20 वर्षीय युवती अन्नू और 16 वर्षीय किशोर हिमांशू की सिर में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।

किर्तन के दौरान बच्चों में विवाद, बात पहुंची गोलीबारी तक

घटना हरनौत थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां रविवार रात किर्तन का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान बच्चों के दो गुटों में विवाद हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद बढ़ने पर एक गुट ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली सीधे अन्नू और हिमांशू के सिर में लगी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गुस्साए परिजनों ने शव के साथ किया सड़क जाम

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और दोनों शवों को स्ट्रेचर पर रखकर मुख्य सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

डबल मर्डर की इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हरनौत थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव से सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस का दावा – जल्द होंगे असली आरोपी गिरफ्तार

नालंदा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस निर्मम हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल गांव में पुलिस की सख्त निगरानी बनी हुई है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें