शांति व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को दिए सख्त दिशा-निर्देश
भागलपुर सुल्तानगंज | 17 अक्टूबर 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर, श्री हृदयकांत ने औचक निरीक्षण किया।
थाना में हुई तैयारियों की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सुलतानगंज थाने का दौरा किया और थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार से दिवाली, काली पूजा, छठ पूजा और विधानसभा चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी ली।
एसएसपी ने निर्देश दिए कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए और क्षेत्र में गश्ती तेज की जाए। उन्होंने गुंडा पंजी और अन्य पंजीयों का अवलोकन करते हुए कहा कि पंजी में शामिल लोगों की थाने में नियत समय पर हाजिरी लगवाई जाए।
चेक पोस्ट का निरीक्षण और दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान हृदयकांत ने सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पुलिस चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा:
“आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।”
निरीक्षण के दौरान दर्जनों पुलिसकर्मी और स्थानीय सुरक्षा बल मौजूद थे, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि त्योहार और चुनाव के दौरान शांति बनी रहे।