Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
1749651072024

भागलपुर | 11 जून 2025: खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार सरकार के खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में राज्य के उभरते खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षु खिलाड़ियों के नामांकन हेतु चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है।

जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भागलपुर में चार खेल विधाओं — वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और तीरंदाजी का ट्रायल तय तिथियों पर आयोजित किया जाएगा।

चयन ट्रायल का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • वॉलीबॉल : 21 जून 2025 | वॉलीबॉल मैदान, भागलपुर
  • एथलेटिक्स : 23 और 24 जून 2025 | सैनडिस कंपाउंड, भागलपुर
  • बैडमिंटन : 29 जून 2025 | इनडोर बैडमिंटन हॉल, भागलपुर
  • तीरंदाजी : 3 जुलाई 2025 | साहू उच्च विद्यालय, साहू परबत्ता, भागलपुर

आवेदन और योग्यता:

  • केवल बिहार राज्य के खिलाड़ी ही इस ट्रायल में भाग ले सकेंगे।
  • उम्र सीमा : 12 से 14 वर्ष के बीच।
  • खिलाड़ियों को विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र (टीसी) की मूल प्रति लानी अनिवार्य होगी, ताकि प्रशिक्षण केंद्र के नजदीकी विद्यालय में नामांकन कराया जा सके।

चयनित खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं:

चयन ट्रायल में सफल खिलाड़ियों को सरकार द्वारा निम्न सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी:

  • आवासीय सुविधा
  • पौष्टिक भोजन
  • आधुनिक खेल उपकरण
  • प्रशिक्षित कोच द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण

महत्वपूर्ण सूचना:

चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता या अन्य भत्ता नहीं दिया जाएगा।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा चयनकर्ताओं की नियुक्ति की जा चुकी है। साथ ही, राज्य के विभिन्न जिलों में भी इसी तरह चयन ट्रायल की तिथि और स्थान निर्धारित कर संबंधित जिला पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी को जानकारी भेज दी गई है।

भागलपुर में भी चयन ट्रायल की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें