Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वैशाली में खड़े ट्रक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

ByKumar Aditya

अक्टूबर 19, 2024
20241019 120732 jpg

पटना: बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर-महनार रोड स्थित बिदुपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दाउदनगर में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने आज सुबह सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस एवं बिदुपुर थाना अध्यक्ष को दी. घटना की जानकारी मिलते ही बिदुपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सांची पट्टी निवासी विजय महतो के 16 वर्षीय पुत्र करण कुमार एवं बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी लाल मोहन महतो के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है.

घायल नगर थाना क्षेत्र के अनजान पीर बिंद टोली निवासी चंदेश्वर महतो के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार एवं धर्मेंद्र महतो के 13 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बताए गए. सदर अस्पताल से चालक घायल अवस्था में फरार हो गया. घटना की जानकारी मृतक एवं घायल के परिवार वालों को दी गई.

घटना के संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को रोड किनारे से हटाया जा रहा है.