सरस्वती पूजा तीन फरवरी को है। हालांकि पंचमी का प्रवेश दो फरवरी को हो जायेगा। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचमी तिथि 2 फरवरी को दोपहर 12 04 मिनट से शुरू और 3 फरवरी सुबह 9:49 बजे पर खत्म होगी। ऐसे में वसंत पंचमी 3 फरवरी को मनाई जाएगी।
सरस्वती पूजा और विसर्जन के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। भागलपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में इस दौरान अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। इस दौरान 24 जिलों में तीन हजार अतिरिक्त होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति होगी।
भागलपुर में दो सौ होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। जिलों में 2625 पीटीसी प्रशिक्षु सिपाही भी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। भागलपुर में सौ पीटीसी प्रशिक्षु सिपाही प्रतिनियुक्त होंगे। एसएसपी हृदय कांत ने सरस्वती पूजा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा को लेकर सभी डीएसपी और थानेदार को निर्देश दिया है।