WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251010 165000737

पूर्णिया, बिहार | बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर सामने आया है। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से पूर्व जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने जदयू से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया है।

सूत्रों के अनुसार, संतोष कुशवाहा अब धमदाहा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, जहां उनका मुकाबला वर्तमान मंत्री लेसी सिंह से होगा।


जदयू से नाराज़ होकर लिया फैसला

संतोष कुशवाहा लंबे समय से जदयू से नाराज़ चल रहे थे। उनके समर्थकों का कहना है कि पार्टी में उन्हें वह सम्मान नहीं मिल रहा था जिसके वे हकदार थे। यही कारण है कि उन्होंने राजद में शामिल होकर नया सियासी रास्ता चुना। उनके इस कदम से पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र की राजनीति में नई हलचल मच गई है।


दो बार सांसद और विधायक रह चुके हैं

संतोष कुशवाहा 2014 और 2019 में पूर्णिया लोकसभा से सांसद रह चुके हैं। इससे पहले वे बायसी विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में वे एनडीए उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें पप्पू यादव ने हरा दिया था।


लालू और तेजस्वी से मुलाकात के बाद तय हुआ नया रास्ता

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार की देर रात राबड़ी आवास पर संतोष कुशवाहा ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस बैठक में उन्हें धमदाहा सीट से टिकट दिए जाने का भरोसा मिला। राजद में शामिल होने के लिए वे जल्द ही सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की औपचारिक सदस्यता ग्रहण करेंगे।


एनडीए नेताओं का पलटवार

संतोष कुशवाहा के राजद में जाने पर बीजेपी नेता दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि उनके फैसले से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

“संतोष कुशवाहा जिस उम्मीद से आरजेडी में गए हैं, उससे एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार साथ हैं तो विपक्ष कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”


पूर्णिया की राजनीति में बढ़ी गर्माहट

संतोष कुशवाहा के आरजेडी में शामिल होने से सीमांचल की सियासत में हलचल तेज हो गई है। धमदाहा सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प होने वाला है, जहां एक ओर लेसी सिंह जैसी सशक्त मंत्री हैं, वहीं दूसरी ओर संतोष कुशवाहा अपनी सियासी जमीन वापस पाने की कोशिश में हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें