पटना। बिहार के पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संगम कुमार साहू ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन में आयोजित समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री, पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिकारी और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पटना हाईकोर्ट के 47वें चीफ जस्टिस
जस्टिस संगम कुमार साहू पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। इससे पहले वे ओडिशा हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। उनके शपथ ग्रहण के साथ ही पटना हाईकोर्ट को स्थायी चीफ जस्टिस मिल गया है।
राष्ट्रपति ने की नियुक्ति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। इसी क्रम में उत्तराखंड, झारखंड, सिक्किम और मेघालय हाईकोर्ट के लिए भी नए चीफ जस्टिसों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई थी।
आज से शुरू करेंगे सुनवाई
पटना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पी. बी. बजंथ्री के सेवानिवृत्त होने के बाद एक्टिंग चीफ जस्टिस सुधीर सिंह कार्यभार संभाल रहे थे। शपथ लेने के बाद जस्टिस संगम कुमार साहू आज लंच के बाद न्यायिक कार्य और मामलों की सुनवाई शुरू करेंगे।
पटना हाईकोर्ट को मिले दो नए जज
इसी बीच केंद्र सरकार ने पटना हाईकोर्ट के लिए दो नए न्यायाधीशों की नियुक्ति भी की है। राष्ट्रपति ने वरिष्ठ अधिवक्ता रितेश कुमार और प्रवीण कुमार को पटना हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया है। दोनों न्यायाधीश शपथ ग्रहण के बाद कार्यभार संभालेंगे, जिससे कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी आने की उम्मीद है।
कौन हैं चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू
जस्टिस संगम कुमार साहू ओडिशा के कटक के मूल निवासी हैं। उनका जन्म 1964 में हुआ।
- प्रारंभिक शिक्षा: कटक नया बाजार हाई स्कूल
- आईएससी और बीएससी: स्टीवर्ट साइंस कॉलेज
- एमए (अंग्रेज़ी): उत्कल विश्वविद्यालय
- एलएलबी: कटक लॉ कॉलेज
विरासत में मिली वकालत
वकालत उन्हें विरासत में मिली। उनके पिता भी फौजदारी कानून के विशेषज्ञ थे। ओडिशा में लंबे समय तक वकालत करने के बाद वे हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने और अब पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला है।


